'गजबण पानी ले चली...' पर एसपी के साथ इंस्पेक्टर ने डीजे फ्लोर पर जलवा बिखेरा, IPS ने शेयर किया VIDEO
Feb 28, 2021, 5:34 PM IST
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के एक मजेदार और दिलचस्प डांस वीडियो सामने आयागै। दो पुलिसवालों का है जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एसपी और एक इंस्पेक्टर डीजे फ्लोर पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने 'गजबण पानी ले चली...' पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।पुलिसवालों के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कोई उनके डांस की तारीफ कर रहा है तो कोई फिटनेस की। इसी बीच आईपीएस दीपांशु काबरा ने भी इसे शेयर किया है।