सड़क किनारे ठेले वाले ने नाले के पानी से धोई छोले-भटूरे की थाली, वीडियो आया सामने

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे छोले-भटूरे और पुलाव का ठेला लगा हुआ है। वहीं एक शख्स नाले के पानी से प्लेट को धो रहा है। ये वही प्लेट है जिसमें छोले-भटूरे रखकर ग्राहकों को दिए जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में स्ट्रीट फूट लवर्स को तंज कंसते हुए लिखा है, ''अगर आपको स्ट्रीट फूट पसंद है तो कोरोना वायरस से मत डरो। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे छोले-भटूरे और पुलाव का ठेला लगा हुआ है। वहीं एक शख्स नाले के पानी से प्लेट को धो रहा है। ये वही प्लेट है जिसमें छोले-भटूरे रखकर ग्राहकों को दिए जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में स्ट्रीट फूट लवर्स को तंज कंसते हुए लिखा है, ''अगर आपको स्ट्रीट फूट पसंद है तो कोरोना वायरस से मत डरो। भारत में कोरोना वायरस की ऐसी की तैसी.'' साथ में हंसते हुए इमोजी शेयर किए गए हैं। 

Related Video