पतंग के साथ हवा में उड़ गई 3 साल की बच्ची

हटके डेस्क : ताइवन के उत्सव में उस वक्त चींख पुकार मच गई, जब एक 3 साल की बच्ची हवा में उड़ने लगी। दसअसल, ताइवान में पतंग फेस्टिवल चल रहा है। इस फेस्टिवल में बड़ी से बड़ी पतंगों का कलेक्शन करके रखा हुआ हैं। इस दौरान 3 साल की बच्ची ने एक बहुत बड़ी पतंग को पकड़ लिया। पतंग को पकड़ते ही बच्ची हवा में उड़ने लगी जिसे देखकर लोगों की चीख निकल गई। बच्ची के माता-पिता भी चीख पड़े।  बताया जा रहा हैं कि बच्ची 100 फीट ऊपर हवा में उड़ने लगी थी लेकिन गनिमत रही कि वक्त रहते लोगों ने उसकी जान बचा ली। 

Share this Video

हटके डेस्क : ताइवन के उत्सव में उस वक्त चींख पुकार मच गई, जब एक 3 साल की बच्ची हवा में उड़ने लगी। दसअसल, ताइवान में पतंग फेस्टिवल चल रहा है। इस फेस्टिवल में बड़ी से बड़ी पतंगों का कलेक्शन करके रखा हुआ हैं। इस दौरान एक 3 साल की बच्ची ने एक बहुत बड़ी पतंग को पकड़ लिया। पतंग को पकड़ते ही बच्ची हवा में उड़ने लगी जिसे देखकर लोगों की जान हाथ में आ गई। बताया जा रहा हैं कि बच्ची 100 फीट ऊपर हवा में उड़ने लगी थी लेकिन गनिमत रही की वक्त रहते लोगों ने उसकी जान बचा ली। 

Related Video