इस 1 मुस्लिम लड़की ने खोल दी थी चीन की पोल-पट्टी, तिलमिलाए देश ने तुरंत हटा दिया था वीडियो

चीन और भारत के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास जो कुछ चल रहा था उसको लेकर नजमा आपी ने चाइनीज एप टिक टॉक पर मजे क्या लिए चीन की वीडियो शेयरिंग एप कंपनी को यह बिल्कुल भी रास नहीं आया। टिक टॉक ने उनका यह वीडियो वहां से डिलीट कर दिया है।

/ Updated: Jul 04 2020, 01:13 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  चीन और भारत के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास जो कुछ चल रहा था उसको लेकर नजमा आपी ने चाइनीज एप टिक टॉक पर मजे क्या लिए चीन की वीडियो शेयरिंग एप कंपनी को यह बिल्कुल भी रास नहीं आया। टिक टॉक ने उनका यह वीडियो वहां से डिलीट कर दिया है। इवीडियो में नजमा ये कह रही है कि  चाइना ने पहले मोटा वाला खाना भेजकर हमारी आंतें खराब कराई उसके बाद फिर सस्ता फोन और टिक टॉक भेजकर यूथ को बर्बाद कर दिया। फिर ये कोरोना भेज कर पूरा देश बंद करा दिया और जब धीरे-धीरे सबकुछ हो ही रहा था तो इन्हें हमारी जमीन चाहिए। नजमा ने चुटीले अंदाज में कहा कि मैं डॉक्टर वेलकम पिक्चर वाले डॉक्टर घूंघरू के अल्फाजों में पूंछना चाहूंगी कि कि तेरा बाप इधर छोड़ गया था या फिर तेरी मां। ये तो हो नहीं रहा है कि वैक्सीन ही बना लें और बॉर्डर पर उलझ रहा है और बॉर्डर पर उलझ रहा है।