अब बेंगलुरु में नहीं दिखेंगे तोंद वाले पुलिसकर्मी, इस मुहिम से घटेगा वजन और खत्म होगा तनाव

सोशल मीडिया पर इन दिनों बेंगलुरु पुलिस के लिए शुरू एक मुहिम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी जुंबा करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि जुंबा एक्सरसाइज का वो तरीका है, जिसमें डांस के जरिये वजन घटाया जाता है। 

Share this Video

बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर इन दिनों बेंगलुरु पुलिस के लिए शुरू एक मुहिम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी जुंबा करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि जुंबा एक्सरसाइज का वो तरीका है, जिसमें डांस के जरिये वजन घटाया जाता है। पुलिसकर्मियों में तनाव कम हो, इसके लिए ये मुहिम शुरू की गई है। वीडियो में ऐसे कई पुलिस दिखे, जिनकी तोंद निकली थी। ऐसे में कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स किये कि अब इनका वजन घटेगा और तोंद खत्म हो जाएगा।

Related Video