हाथों में रचाई मेहंदी और पहने कंगन, फिर साड़ी कमर पर लपेट दूल्हे को बाइक से लेने पहुंची दुल्हन

इस वीडियो में करीब 20 महिलाएं सड़क पर बाइक चलाती नजर आई। इनको लीड कर रही थी पिंक रंग की साड़ी पहन कावासाकी चलाती दुल्हन। 

Share this Video

हटके डेस्क: कुछ लड़कियां बचपन से ही अपनी शादी के सपने देखती हैं। इसे लेकर ख़ास प्लानिंग की जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे सिंगापुर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में करीब 20 महिलाएं सड़क पर बाइक चलाती नजर आई। इनको लीड कर रही थी पिंक रंग की साड़ी पहन कावासाकी चलाती दुल्हन। सड़क पर अपनी बारात लेकर निकली दुल्हन के इस वीडियो को अब तक लगभग 5 हजार बार शेयर किया जा चुका है। 

Related Video