5 वायरल खबरें: हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार से टकरा कर हवा में उछला बच्चा

दिनभर में सबसे ज्यादा पढ़ी गई ये 5 खबरें 

Share this Video

30 साल बाद परिवार से मिला बेटा, बिलख-बिलख कर रो पड़ी मां
चीन से एक बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया, जहां 33 साल के ली जियान 30 साल बाद अपने परिवार से मिले। उन्हें देखते ही मां फुट-फूटकर रो पड़ी। जब जियान तीन साल के थे, तब अपने परिवार से बिछड़ गए थे। इसके बाद उन्हें एक परिवार ने गोद ली लिया। जियान के पिता खुद को इस हादसे का कारण मानते थे, इस कारण उन्होंने जहर पीकर जान दे दी। फिर भी परिवार ने जियान की खोज जारी रखी। चीन के पुलिसकर्मियों ने जियान की खोज जारी रखी और आखिरकार इस साल उसे ढूंढ लिया। जियान से मिलते ही उसकी मां का रोकर बुरा हाल हो गया। इसका वीडियो लोगों को भी इमोशनल कर रहा है।


बीच सड़क महिला ने ट्राई किया अंडरवियर, हंसकर लोट-पोट हुए लोग
गुदगुदाने वाला ये वीडियो मलेशिया की सड़कों पर कैद किया गया सड़क पर एक महिला शॉपिंग के दौरान रास्ते में ही अंडरवियर ट्राई करने लगी। इतना ही नहीं, उसने आइना उठाकर उसे चेक भी किया। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाया और शेयर कर दिया। लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।


कार की टंकी में भरे ज्यादा पेट्रोल, इसलिए शख्स ने किया ऐसा काम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स पेट्रोल पंप पर कार पर चढ़कर कूदता नजर आया। जब इसका कारण पता किया गया, तो सबकी हंसी छूट गई। दरअसल, शख्स अपनी कार की टंकी में ज्यादा पेट्रोल चाहता था। इसके लिए उसने कर्मचारी को कार की डिक्की खोल कूदने को कहा। ताकि टंकी में ज्यादा पेट्रोल भर पाए। लोगों को ये वीडियो काफी हंसा रहा है।


हाईवे पर मस्ती करना पड़ा महंगा, कार से टकरा कर हवा में उछला बच्चा
दिल को दहलाने वाला ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया। इसमें कुछ बच्चे हाईवे के बगल में बह रहे नाले में मस्ती करते नजर आए। इसके लिए वो सड़क से दौड़कर नाले में कूद रहे थे। इसी बीच एक बच्चे को कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि वो हवा में उछल गया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई।

71 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले दरिंदों को मिली फांसी, खेला था मौत का खेल
11 साल पहले यानी 2008 जयपुर बम ब्लास्ट केस में कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया। अदालत ने इस मामले में 4 आरोपियों को दोषी करार दिया। बता दें कि 13 मई 2008 को जयपुर में सिलसिलेवार 15 मिनट मे 8 सीरियल धमाके हुए थे। जिसमें 71 इकहत्तर लोगों की जान चली गई थी। वहीं 185 पिच्यासी लोग गंभीर घायल हुए थे।

Related Video