5 वायरल खबरें: मसीहा बना पुलिस कॉन्स्टेबल, महिला को चलती ट्रेन के नीचे आने से बचाया
पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
जमी हुई झील में फंस गया हिरन का परिवार, इस तरह शख्स ने बचाई जान
सेंट्रल कनाडा से एक वीडियो सामने आया। इसे रयान पीटरसन ने कैद किया। इसमें हिरन का एक परिवार लेक ऑफ़ वुड्स से बचाया गया। इस झील में हिरन अपने दो बच्चों के साथ फंस गई थी। जब पीटरसन की नजर उनपर पड़ी, तो उसने अपनी जान की बाजी लगाकर तीनों को बचाया। अभी तक इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है।
बिल्ली के लिए रुकवाया ट्रैफिक, आराम से रास्ता पार करती दिखी
इंडोनेशिया से एक बेहद मजेदार वीडियो सामने आया। इसमें एक ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों को रोककर एक बिल्ली को रास्ता पार करवाया। सबसे मजेदार बात तो ये रही कि बिल्ली भी पुलिस के इशारों पर रास्ता पार करती दिखी।
पुलिस कॉन्सटेबल ने बचाई महिला की जान, बची ट्रेन के नीचे आने से
मसीहा बन आया पुलिसकर्मी
सोशल मीडिया पर आज पुलिस कांस्टेबल एस एम रफी की काफी तारीफ हो रही है। कॉन्स्टेबल ने बलारी रेलवे स्टेशन पर एक महिला पैसेंजर को चलती ट्रेन के नीचे आने से बचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग कांस्टेबल की फुर्ती की काफी तारीफ कर रहे हैं।
अपने कपड़ों से नाखुश दिखा बच्चा, गुस्से में बनाता रहा मुंह
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चा अपने क्रिसमस स्वेटर से खुश नहीं था। इस कारण उसने जो एक्सप्रेशन दिए वो वायरल हो रहा है। गुस्से से चिढ़े इस बच्चे के वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा गया है।
घर के पीछे बनाया ज्वालामुखी, विस्फोट हुआ तो दिखा ऐसा
कैलिफ़ोर्निया में कुछ लोगों ने घर के पीछे एक्सपेरिमेंट करते हुए ज्वालामुखी बनाया। उन्होंने हाइड्रोजन पेरोक्साइड, साबुन और फ़ूड डाई से इस विस्फोट को अंजाम दिया। इसके बाद पूरा एरिया फोम से भर गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।