दिनभर की 5 वायरल खबरें

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

Share this Video

बहादुर मॉडल की बीच स्टेज उतर गई ब्रा, फिर लड़खड़ाकर गिर पड़ी
मिस बेल्जियम का खिताब जीतने वाली 23 साल की केलिने वैन ओऊसेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मॉडल जब इस प्रतियोगिता के एक राउंड में रैंप वॉक कर रही थी, तब अचानक उसकी ब्रा खुल गई। साथ ही वो लड़खड़ाकर गिर गई। लेकिन इसके बाद भी उसने कॉन्फिडेंस नहीं खोया। बल्कि पुरे कॉन्फिडेंस के साथ उसने रैंप वॉक पूरा किया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्रक में लोड होकर जा रही थी गायें, चलती गाड़ी से कूद गईं
सोशल मीडिया पर अमेरिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां सड़क पर एक ट्रक में कई गायों को भरकर ले जाय जा रहा था। लेकिन अचानक चलती ट्रक से गई गाय कूद गई। मजेदार बात तो ये है कि ट्रक के ड्राइवर को इसका पता भी नहीं चला। वो आराम से गाड़ी बढ़ाता रहा। कूदने वाली गाय बाद में सड़कों पर दौड़ती नजर आई।

स्टेशन पर कैद हुई ये मजेदार वीडियोज, देखकर हंस पड़े लोग
ऑस्ट्रेलिया से एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इस देश के रेलवे कम्युनिटी ने स्टेशन पर कैद हुए कुछ मजेदार वीडियोज शेयर किये हैं। इनमें कुछ वीडियोज में गिरते लोग नजर आ रहे हैं तो कुछ में अजीबोगरीब हरकतें करते दिख रहे हैं। ये मजेदार वीडियो लोगों को काफी गुदगुदा रहा है।

तानशाह के लिए नाची पुलिसकर्मी, इस तरह करना पड़ता है खुश
नार्थ कोरिया के तानाशाह को खुश करने के लिए आर्मी की महिलाएं उसके लिए नाचती जाती दिखी। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस देश में सेना में भर्ती महिलाओं पर तानशाह को खुश करने का भार होता है। इस देश में तानाशाह के खिलाफ कोई भी कुछ नहीं बोल सकता। साथ ही किम जोंग को खुश रखना भी उनकी जिम्मेदारी होती है।

जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे लोग, अचानक तूफान ने मचाई तबाही
नार्थ कैरोलिना से एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई है। इसी बीच एक जिम का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में जिम के अंदर आराम से एक्सरसाइज करते लोग नजर आ रहे थे। लेकिन अचानक वहां तूफ़ान पहुंचा और तबाही मचा दी।

Related Video