5 वायरल खबरें: CAA का विरोध कर रहे थे नेताजी, स्टेज पर उतर गई पैंट
पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
अब अमेजन रिक्शा से करेगा डिलीवरी, CEO ने पोस्ट किया वीडियो
अमेजन के CEO ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसके जरिये उन्होंने बताया कि अब अमेजन के डिलीवरी बॉय इलेक्ट्रिक रिक्शा में डिलीवरी करेंगे। इसका वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है। कुछ ही दिनों में इस सर्विस को इण्डिया में शुरू किया जाएगा।
मासूम बच्चे ने की भगवान की आरती, स्पष्ट किया मन्त्रों का उच्चारण
वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इसमें बच्चा धोती पहने भगवान की आरती करता नजर आ रहा है। बच्चा स्पष्ट आवाज में मन्त्र पढ़ रहा था साथ ही आखिर में उसने सभी को आरती भी दी और प्रसाद भी।
बीच स्टेज खुल गई राजद नेता की पैंट, दूसरे ने लगाई बेल्ट
सीएए का विरोध कर रहे RJD सांसद अशफाक करीम की पैंट स्टेज पर ही खुल गई। नेताजी बुलंद आवाज में भाषण दे रहे थे। भाषण देते हुए महज 17 सेकेंड ही बीता था कि उनकी पैंट ही खुल गई। इसका वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
सड़क पर सेल्फी खींच रही थी लड़कियां, तभी हुआ हादसा
आज के जमाने में लोग कहीं भी सेल्फी लेने लगते हैं। आसपास का माहौल क्या है, हम इसका भी ख्याल नहीं रखते। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो कहाँ का है, इसकी तो जानकारी नहीं है लेकिन दो लड़कियां सड़क पर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। दोनों पोज दे ही रही थी कि अभी बाइक सवार उनके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गया। इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है।
वीडियो देख स्टेशनों पर चाय पीना करेंगे बंद, ऐसे पानी का हुआ इस्तेमाल
वायरल हुआ ये वीडियो चेन्नई के इगमोर रेलवे स्टेशन का है। प्लेटफार्म 7 में कैद हुए इस वीडियो में स्टॉल वाले ने ट्रेन के टॉयलेट से पानी लेकर उससे चाय बनाई। इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है। साथ ही लोग ऐसे चाय से तौबा करने की बात कहते नजर आ रहे हैं।