5 वायरल खबरें: सड़क पर मौत का खेल, तेज भागती कार से नीचे गिरा बच्चा

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

Share this Video

आदिवासी बच्चे ने डांस में किया वरुण धवन को फेल
सोशल मीडिया पर राजस्थान के सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें स्कूल के एक आदिवासी स्टूडेंट दीपक सहरिया वरुण धवन के गाने पर डांस करता नजर आया। इस वीडियो को देख लोगों ने उसे वरुण से भी बेहतर डांसर बताया। साथ ही ऐसी प्रतिभा को सामने लाकर मशहूर करने की भी रिक्वेस्ट की।

बीच सड़क शेरों ने किया रैंप वॉक, लोगों ने कहा-यही है असली कैटवॉक
फॉरेस्‍ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर नौ सेकंड का वीडियो पोस्ट किया। उन्‍होंने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा ‘The original cat walk’. ये कैटवॉक मॉडल्‍स की नहीं, बल्कि शेरों की है। शेरों का ये झुंड एक साथ सड़क पर उतरा और बड़े ही आक्रामक तेवर के साथ सैर-सपाटा करता हुए दिखा।

सड़क पर मौत का खेल, तेज भागती कार से नीचे गिरा बच्चा
सोशल एमडीए पर केन्या का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक बच्चा तेज भागती कार से अचानक गिर गया। दरअसल, कार का दरवाजा अचानक खुल गया और बच्चे नीचे सड़क पर गिर गया। ये खौफनाक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। हालांकि, गनीमत ये रही कि बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

खतरनाक वायरस फैलाते जानवर को खाती दिखी लड़की
चीन में इन दिनों खतरनाक कोरोनावायरस फ़ैल रहा है। दुनिया के कई देशों में ये वायरस फ़ैल गया है। इसका जिम्मेदार चमगादड़ और चूहों को माना जा रहा है। इसी बीच लोगों से इन जानवरों को खाने से मना किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐस एकै वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें लोग इन जानवरों को खाते नजर आ रहे हैं।

अपने आप चलती दिखी सीढ़ी, हैरत में पड़े लोग
ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट से वीडियो वायरल हुआ। इसमें सीढ़ियां अपने आप चलती नजर आई। इस वीडियो को भूत-प्रेत से जोड़ा जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि सीढ़ी के पैर बड़े-छोटे होने के कारन और जमीन के ढलान होने से वो अपने आप चल रहा है। वहीं कई लोग इसे भूतिया कह रहे हैं।

Related Video