5 वायरल खबरें: स्टेज पर ठुमके लगा रही थी बार बालाएं, नीचे हो रही थी धाएं-धाएं

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

Share this Video

दादी ने स्टेज पर लगाए ऐसे ठुमके, देखते ही रह गए लोग
इंटरनेट पर इन दिनों एक दादी आग लगाए हुए हैं। चौहत्तर साल की ये दादी एक फंक्शन में मराठी डांस करती नजर आई। इस दादी ने मराठी गाने पर डांस किया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


नीचे लड़की को पकड़कर खड़ा था आतंकवादी, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले का फ़िल्मी वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में देख सकते हैं कि एक आतंकवादी एक लड़की को पकड़कर खड़ा था। तभी ऊपर से रस्सी के सहारे चुपचाप पुलिसवाला नीचे आया। उसने धीरे-धीरे दिवार से रेंगकर नीचे आंकते ही आतंकवादी को गोलियां मार दी। लड़की की जान बचने के बाद सभी ने जमकर तालियां बजाई।

मौत को कुछ सेकंड में दी मात, जल्दबाजी में हो जाता बड़ा नुकसान
इंसान में सब्र रहा ही नहीं। अब जरा इस वीडियो को देखिए। इसमें एक हाथी को रास्ता पार करना था। इसे लेकर सब रास्ते के किनारे खड़े थे। लेकिन बाइक पर सवार एक शख्स को इतनी जल्दी थी कि वो आनन-फानन में वहां से निकल गया। इस दौरान हाथी दौड़ते हुए उसके बगल से निकला। अगर थोड़ी सी देर हो जताई तो शख्स हाथी के पैरों के नीचे आ जाता।


तमंचे पर जमकर हुआ डांस, गोलियों के बीच नाचती रही बार डांसर्स
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को बिहार का बताया जा रहा है। इसमें स्टेज पर नाचती लड़कियां दिख रही हैं। साथ ही स्टेज पर हो रहे डांस को देखते हुए कई लोग गोलियां चलाते नजर आए। हालांकि, ये वीडियो बिहार का ही है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


पलभर में समुद्र ने लिया रौद्र रूप, डूब गए तीन लोग
सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो कैद हुआ। इसमें समुद्र के किनारे खड़े तीन लोग नजर आए। बेहद शांत दिख रहे समुद्र ने अचानक ऐसा रौद्र रूप धरा कि तीनों पानी में समा गए। ये सब इतना अचानक हुआ कि कोई इसे समझ ही नहीं पाया।

Related Video