5 वायरल खबरें: लाडले गजराज की मौत

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

Share this Video

प्यासे कुत्ते को देखकर नहीं रह पाया बुजुर्ग, हाथों से पिलाने लगा पानी
सोशल मीडिया पर एक वीडयो वायरल हो रहा है, जिसे IFS ऑफिसर सुसंता नंदा ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स कुत्ते को पानी पिलाता नजर आ रहा है। कुत्ते को पानी पिलाने के लिए बुजर्ग के पास कोई बर्तन नहीं था। इस कारण उसने हाथों से ही कुत्ते को पानी पिलाना शुरू किया।

कुत्ते को लगी चोट तो पंजाबन मालकिन ने ऐसे लगाई मरहम
कनाडा में रहने वाली एक भारतीय महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला पंजाब की रहने वाली है। वीडियो में देख सकते हैं कि उसके पालतू कुत्ते को चोट लग जाती है। इसके बाद वो उसकी पट्टी करती नजर आई। पट्टी करते हुए महिला बड़े प्यार से कुत्ते से बात करती नजर आई। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

केरल के लाड़ले गजराज की मौत, लोगों ने मनाया मातम
केरल में मशहूर 80 साल के गजरत्नम की मौत से लोगों में काफी दुःख है। इस हाथी को सभी गुरुवायुर केसवन का स्वरुप मानते थे। गजराज के दर्शन के लिए दूर से लोग आते थे। लेकिन इसकी मौत के बाद सबमें शोक की लहर है। साथ ही मंदिर को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया।

खाने की तलाश में शहर पहुंच गया हिपो, जिसने भी देखा हैरान रह गया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बिजी सड़क पर एक हिपो को आराम से घूमते देखा गया। हिपो को इस तरह घूमते देख सभी हैरान थे। लोगों ने वीडियो देख कमेंट किया कि भूखा हिपो खाना तलाश कर रहा था।

कोरोना वायरस से घर में बंद किये गए लोग, मीट के लिए लड़की ने किया ऐसा
सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक लड़की ऊंची इमारत पर चढ़ती नजर आई। इस लड़की को कोरोना वायरस के कारण घर में बंद कर दिया गया था। जब घर में राशन खत्म हो गया, तो लड़की ने घर की खिड़की से बाहर निकल कुछ इस तरह मार्केट जाने का फैसला किया। दिल दहलाने वाला ये वीडियो लोगों को अचंभित कर रहा है।

Related Video