5 वायरल खबरें: यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की खास पहल, गंदगी से मिलेगी राहत

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

/ Updated: Jan 02 2020, 07:39 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वायरल 1 
यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की खास पहल, गंदगी से मिलेगी राहत 
यूपी के मुरादाबाद में गंदे रेलवे स्टेशन को साफ करने के लिए अनोखी मुहीम शुरू हुई है।  यहां बायोडिग्रेडेबल कचरे से खाद बनाई जा रही है। इससे कचरे की परेशानी से राहत मिलेगी तो वही खाद का पैसा भी बचेगा। NGO के साथ मिलकर ये पहल की जारी है। 

 
वायरल 2 
बी साई दीपक ने चौथी बार बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 सेकेंड में लगाए 59 लंजिस
हैदराबाद के बी साई दीपक ने 60 सेकंड में सबसे अधिक लंजिस के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दीपक साई का ये चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ये रिकॉर्ड  उन्होंने सेना के उन जवानों को समर्पित किया है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया साथ ही उन्होंने फिट इंडिया आंदोलन को बढ़ावा दिया।

 
वायरल 3
कड़ाके की सर्दी से जानवरों को बचाने के जूने किए खास इंतजाम
अहमदाबाद के कांकरिया चिड़ियाघर में अधिकारियों ने जानवरों के लिए विशेष व्यवस्था की है। बाघों और शेरों के लिए बाड़े में हीटिंग की व्यावस्था की गई हैं। जानवरों के पिंजरे के पास हीटर लगाए हैं। जानवरों को गर्म रखने के लिए धान के पुआल भी डाले गए हैं।

 
वायरल 4
प्रेमी युगल को खूंटे से बांधकर तीन घंटे तक पीटा, वीडियो बनाते और तमाशा देखते रहे लोग
बिहार के सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्मिच पंचायत के एक गांव में प्रेम प्रसंग में एक महिला और उसके प्रेमी को पूरे गांव के सामने खूंटे से बांधकर पीटा गया। पीटने वालों में गांव के मुखिया और सरपंच भी शामिल थे। युवक से मोबाइल  सात हजार रुपए भी छीन लिए गए।इन्हें बचाने के बजाए लोग वीडियो बनाते रहे। 

वायरल 5
उत्तर प्रदेश में दम घुटने से पिता,पुत्री की मौत, दो बच्चों की हालत नाजुक
कानपुर में बिधनू के गोपाल नगर में रात कमरे के अंदर गर्मी के लिए कोयला जलाकर सो रहे पिता और नवजात पुत्री की दम घुटने से मौत हो गई, वहीं पत्नी और दो बच्चों की हालत खराब हो गई। इलाज के बाद रिश्तेदार मृतक की पत्नी को घर ले गए, जबकि दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका हैलट अस्पताल में ईलाज चल रहा है।