5 वायरलें खबरें- होली पर हाथी का स्पेशल डांस

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

/ Updated: Mar 10 2020, 05:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वायरल -1
मुंबई में होली पर दहन हुआ कोरोनासुर 
चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज दुनिया के 91 देशों तक पहुंच चुका है। भारत में भी इसके संदिग्ध मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। इस साल कोरोना के कारण लोगों में होली को लेकर कम उत्साह है। लेकिन इस बीच मुंबई से एक तस्वीर सामने आई। इस बार यहां होलिका की जगह कोरोनासुर को जलाया गया। होलिका की जगह होगा इसका दहनइस पुतले को मुंबई के वर्ली में बनाया गया था।

वायरल -2
शख्स  के साथ नाचा हाथी, लोग बोले- होली स्पेशल डांस
सोशल मीडिया पर हाथी का डांस वायरल हो रहा है। लोग इसे होली स्पेशल डांस के कैप्शन के साथ शेयर कर रहे है। 
तो कैसा लगा हाथी का डांस?

वायरल -3
छत पर अटक गया था खिलौना, फायरफाइटर ने किया रेस्क्यू
बच्चे का खिलौना छत पर अटक गया था। जब खबर मिली तो मदद के लिए पहुंचे और खिलौने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है। यहां के कैप कोरल में स्थित ‘हेरिटेज कार्टर एकेडमी’ में शनिवार को एक छात्र ने अपने साथी का स्टफ्ड टेडी खिलौना छत पर फेंक दिया था। इसके बाद फायरफाइटर ने खिलौना उतारकर बच्चे को दिया और उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

वायरल -4
कोरोना की ऐसी दहशत, ऑस्ट्रेलिया में टॉयलेट पेपर को लेकर भिड़ीं 3 महिलाएं
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोग इसके संक्रमण बचने के लिए साफ-सफाई का पहले से कहीं ज्यादा ध्यान रख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में तो टॉयलेट पेपर की कमी का मामला लड़ाई-झगड़े तक पहुंच गया है।  टॉयलेट पेपर को लेकर हुए झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

वायरल -5
बच्चा चोर समझकर महिला को पीटा, बाल खींचकर घसीटा
यूपी के इटावा में लोगों ने बच्चा चोर समझकर एक महिला की हॉस्पिटल में पिटाई कर डाली। पीड़ित महिला मानसिक रूप से दिव्यांग बताई गई है। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और मारपीट करने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है, जल्द उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।