5 वायरल खबरें: बच्चों के लव मैरिज की मिली सजा, बेटे के शव को नहीं दिया किसी ने कंधा

दिनभर की 5 बड़ी खबरें जिन्होंने खींचा लोगों का ध्यान 

/ Updated: Nov 21 2019, 07:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

21 की उम्र में जज बने राजस्थान के मयंक, पहले प्रयास में रच दिया इतिहास

राजस्थान के मयंक प्रताप सिंह ने महज 21 साल की उम्र में राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया। अब वह प्रदेश के सबसे कम उम्र के जज होंगे। बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट ने मंगलवार रात राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम जारी किया, जिसमें मंयक प्रताप सिंह ने पहला स्थान पाया।


बाइक खरीदने पर फ्री मिलेगा हेलमेट और जैकेट, साथ ही 10 हजार का डिस्काउंट

जापान की कंपनी यामहा ने भारत में नई स्पोर्ट बाइक MT-15 को लॉन्च किया था, जिसका लुक बेहद शानदार है। कंपनी ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आई है। अब कंपनी Yamaha MT-15 के साथ 10,000 रुपए की छूट और हेलमेट-जैकेट फ्री में दे रही है। बाइक डार्क मैट ब्लू और मेटालिक ब्लैक कलर में अवेलेबल है।

स्कूल में किडनी पेशेंट छात्र को दी 100 उठक बैठक लगाने की सजा, 93 करते ही दर्द से तड़प उठा

यह शॉकिंग मामला महाराष्ट्र के पुणे स्थित महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। घटना 18 नवंबर की है। जहां स्कूल वालों ने जानते हुए भी किडनी पेशेंट को 100 उठक-बैठक की सजा सुना दी। इससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और फिर हंगामा हो गया। पुलिस ने टीचर और बाउंसरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

दौड़ जीतने की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाया 78 साल का धावक, रेस पूरी करते ही आ गया हार्ट अटैक

पंजाब के संगरूर में आयोजित बुजुर्गों की दौड़ के दौरान एक शॉकिंग मामला सामने आया है। यहां रेस पूरी करते ही एक धावक को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, परंतु बचाया नहीं जा सका।यह गेम्स पंजाब मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ने बुजुर्गों के लिए आयोजित कराए थे। होशियारपुर के जलोवाल के रहने वाले बख्शीश सिंह ने 1500 मीटर की रेस जीती थी। वहीं 800 मीटर में उन्हें तीसरा स्थान मिला था।

घरवालों को मिली बेटा बेटी की इंटरकास्ट मैरिज की सजा, पड़ा रहा बड़े बेटे का शव-कोई नहीं आया कंधा देने

समाज का ये शर्मनाक चेहरा जांचगीर के जैजैपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सामने आया है।  जब जशपुर उद्यान में अधीक्षक के पद पर कार्यरत सीआर चौहान की 17 नवंबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। तो 19 नवंबर को उनका शव घर पहंचा था। कुछ देर बाद गांव के लोग मृतक के घर आ गए और कहने लगे कोई इस शव को कंधा नहीं देगा। क्योंकि इनके बच्चों ने दूसरी सामज में जाकर अपनी मनमानी से शादी जो की है।