5 वायरल खबरें: गुजरात में हेलमेट पहनना जरुरी नहीं, बेधड़क जा सकते हैं बाहर

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

/ Updated: Dec 04 2019, 06:26 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

2021 में लॉन्च हो जाएगी उड़ने वाली कार, 4 करोड़ 30 लाख रुपए है कीमत
वैसे तो आपने फिल्मों में कई बार उड़ती हुई कारें देखी होगी लेकिन अब फ्लोरिडा के मियामी में आखिरकार दुनिया के पहले चलने और उड़ने वाली कार को लोगों के सामने उतारा गया। ये कार 2021 तक मार्केट में उतार दी जाएगी। अभी तक इसे 70 आर्डर प्लेस हो चुके हैं। इसकी कीमत 4 करोड़ 30 लाख रुपए रखी गई है। इस कार में ऑटोमोबाइल गैसोलीन का इस्तेमाल किया गया है। ये कार हवा में 200 मील प्रति घंटे उड़ती है जबकि जमीन में 100 मील प्रति घंटे चलेगी। कार की डिज़ाइन काफी आकर्षक है।

शॉपिंग करते हुए अचानक डर गए लोग, इंटरनेट पर छूटे हंसी के फव्वारे
अमेरिका के टिकटोक यूजर्स ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है। यहां शॉपिंग मॉल में लोग मैनिक्युन बनकर खरीददारी करने आए लोगों को डराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लोग मैनिक्युन की तरह ड्रेसअप कर मॉल के कोनों में खड़े होकर अचानक चलते हुए या हिलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिलहाल ये ट्रेंड कर रहा है जिसे देख लोग काफी हंस रहे हैं।

गर्भवती को बांस से टांगकर पहुंचाया हॉस्पिटल, दर्द से कराहती रही महिला
तमिलनाडु में बारिश के कारण सड़कों का हाल बेहाल हो चुका है। सोशल मीडिया पर ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें 22 साल की कुमारी को बांस से हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया। कुमारी को जैसे ही दर्द हुआ, उसके पति ने एम्बुलेंस बुलाया लेकिन एम्बुलेंस वाले ने मरीज को समतल जमीन तक लाने को कहा। इसके बाद कुमारी को बांस से बनाए गए झूले से समतल जमीन तक लाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  लोग दर्द से छटपटाती कुमारी को देखकर उसका दर्द महसूस कर रहे हैं।  

फिर से जहरीली हुई दिल्ली की हवा, घुटने लगा सबका दम
एक बार फिर दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। जहां दोपहर में आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 था। वहीं रात को ये 269 रिकॉर्ड किया गया।  दिल्ली के आसपास के इलाके जिसमें गुरुग्राम, नोयडा और गाजियाबाद आता है, वहां की हवा भी काफी ज्यादा प्रदूषित पाई गई।

गुजरात के शहरों में हेलमेट पहनना अब नहीं है जरुरी, हटा दिया गया नियम
गुजरात के मंत्री आरसी फाल्डू ने बयान दिया है कि लोगों से आ रहे रिएक्शन को देखते हुए अब गुजरात में शहर के अंदर हेलमेट पहनना जरुरी नहीं है। हालांकि, शहर के बाहर हाईवे या गांवों में जाने के समय हेलमेट पहनना जरुरी है। मंत्री ने कहा कि लोगों की कंप्लेन थी कि सब्जी वगैरह खरीदने जाने के हेलमेट रखने में काफी दिक्कत होती थी। इसलिए अब उन्होंने फैसला किया है कि शहर में हेलमेट पहनना जरुरी नहीं है।