वायरल खबरें: ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल वक्त में साथ देने पहुंचे अमेरिकी दमकल कर्मी का हुआ जोरदार वेलकम

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

/ Updated: Jan 11 2020, 06:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वायरल -1
PETA कार्यकर्ता ने पतंग मांझा से घायल पक्षियों की दुर्दशा पर जताया अफसोस
लोहड़ी के त्योहार के दौरान पतंग मांझा से कई पक्षी घायल होते हैं। पेटा कार्यकर्ता ने पक्षी का गेटअप लेकर मांझे और पतंग के साथ इसका विरोध किया। गुंजन ने कहा, मैं कांच से बने मांझा के निर्माण का विरोध कर रही हूं और  खरीदने वाले लोगों से अपील है कि वे इस तरह के मांझा का इस्तेमाल ना करें जिससे पक्षियों, जानवरों और यहां तक ​​कि लोगों कोनुकसान पहुंचाते हैं
 

वायरल -2
आग से लड़ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे अमेरिकी दमकल कर्मी का हुआ जोरदार वेलकम 
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में  भीषण आग लगी हुई है। आग से करोड़ों जानवरों की मौत हो गई है। वहीं सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके है। इस मुश्किल वक्त में ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए  अमेरिका से दमकल कर्मियों की एक टीम सिडनी पहुंची। जब यह दमकल कर्मी ‘सिडनी इंटनेशनल एयरपोर्ट’ से निकल रहे थे तो वहां की जनता ने तालियों की गड़गड़ाट के साथ उनका स्वागत किया। 
अमेरिका से आए दमकल कर्मियों का स्वागत

वायरल -3
सड़क पर आ गया बर्फ का पहाड़, 5 लोगों ने मुश्किल से बचाई जान
हिमाचल के किन्नौर में भारी बर्फबारी का दौर जारी है और इसकी वजह से आम जिंदगी काफी प्रभावित हो रही है। किन्नौर में लगातार बर्फबारी के कारण एक ग्लैशियर मुख्य सड़क पर आकर गिर गया।इस घटना के वक्त वहां मौजूद एक शख्स द्वारा ग्लैशियर गिरने का वीडियो बना लिया। लोग एक दूसरे को पीछे जाने के लिए कह रहे हैं और फिसलते बर्फ के पहाड़ का वीडियो बना रहे हैं।


वायरल -4
दिल्ली की दूषित हवा के लिए स्थानीय प्रदूषक हैं जिम्मेदार
दिल्ली में खतरनाक वायु प्रदूषकों की उच्च सांद्रता के लिए यातायात, निर्माण और घरेलू उष्मा जैसे प्रदूषण के स्थानीय स्रोत काफी जिम्मेदार हैं। ब्रिटेन के सरे विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में यह बात कही गयी है। इसे करने वाले अध्ययनकर्ताओं का मानना है कि  पूरे साल प्रदूषण नियंत्रण की कोशिश करने की जरूरत है न कि केवल सर्दियों में जब यह समस्या बढ़ जाए। 


वायरल -5
AIIMS ऑक्सीजन कंपनी में धमाका, 5 मजदूरों की मौत
गुजरात के पडरा के पास गावसाद गांव के पास  एम्स ऑक्सीजन कंपनी में आग लग गई। इस घटना के दौरान भयानक विस्फोट हुआ। जिसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। जहां फायर बिग्रेड को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।