5 वायरल खबरें : फल बेचने वाले को मिला पद्मश्री सम्मान और बजट में सरकार दे सकती है तोहफा
पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
वायरल-1
फल बेचने वाले को मिला पद्मश्री सम्मान, बच्चों के लिए बनवाया स्कूल
केंद्र सरकार ने साल 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया तो इस लिस्ट में कुछ एक ऐसे नाम भी शामिल है,जो चर्चा में नहीं रहे हैं। उनमें से सबसे ऊपर कनार्टक के दक्षिण कन्नड़ जिला के फल बेचने वाले हरेकाला हजाब्बा का नाम भी है। हरेकाला हजाब्बा की उम्र 68 साल है। इन्होंने अपनी फल की छोटी-सी दुकान से हुई कमाई से पहले अपने गांव के बच्चों के लिए स्कूल बनवाया और अब हरेकाला गांव में एक विश्वविद्यालय बनवाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
वायरल-2
बजट में सरकार दे सकती है तोहफा, EPFO की पेंशन स्कीम में बढ़ सकती है राशी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन योजना ‘ईपीएस’ के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को इस बजट में अच्छी खबर मिल सकती है। योजना के तहत न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। मौजूदा EPF नियमों के मुताबिक, एंप्लॉयर जो योगदान करता है उसमें से 8.33% हिस्सा पेंशन स्कीम में जाता है।
5 गुना तक की हो सकती है बढ़ोतरी !
वायरल-3
शख्स के दोनों हाथ नहीं, पैरों से शानदार तरह खेला कैरम बोर्ड
जिंदादिली की मिसालें वैसे कई देखने को मिलती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। कैमर बोर्ड खेल रहा ये दिव्यांग शानदार तरह से शॉट लगाता है। पहले ये अपनी बारी का इंतजार करता है फिर पैर से कैरम खेलता है। शख्स के दोनों हाथ नहीं हैं। वो पैरों से कैरम बोर्ड खेल रहा है। ये शख्स कौन है कहां रहता है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
वायरल-4
इंडिया में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, चीन के वुहान शहर से लौटा था
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मेडिकल छात्र को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज माना गया है. छात्र कुछ दिन पहले ही चीन के वुहान शहर से लौटकर उज्जैन आया था. चीन से वापस उज्जैन आने के बाद छात्र में कोरोना वायरस जैसे लक्षण देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कर ऑब्जरवेशन पर रखा है।
सावधान हो जाएं...
वायरल-5
15 साल की बेटी को लकवा होने पर पिता ने नहीं करवाया इलाज
राजस्थान के भीलवाड़ में अंधविश्वास की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। भीलवाड़ा में एक बच्ची को लकवा हो गया। पिता ने यह कहते हुए बेटी का इलाज कराने में कोई तत्परता नहीं दिखाई कि पहले वो अपने देवता से पूछेगा। मामला सामने आने के बाद जब आरसीएचओ मौके पर पहुंचे, तब बच्ची तड़प रही थी। उसे प्लास्टिक की बोरी पर लिटाया गया था। जहां-जहां उसे दागा गया था, उन घावों में कीड़े पड़ गए थे। पिता ने उन घावों पर मिट्टी का लेप लगा दिया था।