बाल कटवाकर सूट पहन तैयार हुआ गरीब, वायरल हुई तस्वीर ने 10 साल बाद परिवार से मिला दिया

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया की ताकत कितनी है ये सब जानते हैं। ब्राजील से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां  एक बेघर आदमी को उसके परिवार के साथ फिर से मिला गया जब उसकी तस्वीर  सोशल मीडिया  वायरल हुई।  जोआओ कोएल्हो गुइमारेस नाम का शख्स 10 साल से घर दूर हो गया था। उनके परिवार ने मान लिया था कि वह मर चुका है।  लेकिन उनकी पहचान तब हुई, जब उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर एलेसांद्रो लोबो  नाम के एक व्यवसायी द्वारा पोस्ट की गई, जो यूनीलैड के अनुसार मेन्स फैशन स्टोर और बार्बर सर्विस के मालिक हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया, इस तस्वीर को कोएल्हो गुइमारेस के परिवार ने देखा और उन्होंने अपने बेटे को पहचान लिया। 

/ Updated: Dec 22 2020, 01:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया की ताकत कितनी है ये सब जानते हैं। ब्राजील से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां  एक बेघर आदमी को उसके परिवार के साथ फिर से मिला गया जब उसकी तस्वीर  सोशल मीडिया  वायरल हुई।  जोआओ कोएल्हो गुइमारेस नाम का शख्स 10 साल से घर दूर हो गया था। उनके परिवार ने मान लिया था कि वह मर चुका है।  लेकिन उनकी पहचान तब हुई, जब उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर एलेसांद्रो लोबो  नाम के एक व्यवसायी द्वारा पोस्ट की गई, जो यूनीलैड के अनुसार मेन्स फैशन स्टोर और बार्बर सर्विस के मालिक हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया, इस तस्वीर को कोएल्हो गुइमारेस के परिवार ने देखा और उन्होंने अपने बेटे को पहचान लिया।