5 वायरल खबरें : बेजुबान को शख्स ने हॉकी स्टिक से मारा और पिता ने मासूम को पिलाई शराब

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

Share this Video

वायरल -1
20 साल की मेहनत के बाद किसान ने विकसित की बिना बीज वाली लीची
तिब्बी डिक्सन, ऑस्‍ट्रेलिया के उत्तरी क्‍वींसलैंड से दूर सरीना बीच में गुजर-बसर करते हैं। उन्‍होंने 5 हजार डॉलर यानी करीब 3.5 लाख रुपये खर्च कर लीची की यह किस्‍म विकसित की है। इसके लिए उन्‍होंने चीन में ऊपजे एक लीची के पौधे का इस्‍तेमाल किया। डिक्‍सन ने लीची की और भी कई किस्‍में विकसित की हैं। वह बीते कई दशकों से क्रॉस-पॉलिनेशन के जरिए इस तरह के प्रयोग करते आ रहे हैं।

वायरल-2
बेजुबान को शख्स ने हॉकी स्टिक से मारा
डिलीवरी ड्राइवर ने हॉकी स्टिक से लोमड़ी को बुरा तरह मारा। वीडियो लंदन का है। यहां ट्रॉली के पास कुछ सामान रखा हुआ था लोमड़ी किसी बैग उठाती है और ड्राइवर उसपर हमला कर देता है। वीडियो सामने आने के बाद ड्राइवर के इस बिहेव को क्रिटिसाइज किया जा रहा है। 

वायरल -3
माता-पिता ने मजाक-मजाक में मासूम को पिलाई शराब
सोशल मीडिया पर एक न्यूजीलैंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक मासूम बच्चे को शराब पिलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब पिलाने वाले बच्चे के माता-पिता ही हैं। 8 महीने के बच्चे को ये बोतल के सहारे शराब पिला रहे हैं। इसका वीडियो सामने आने के बाद इन्होंने सफाई भी दी है। इनका कहना है ऐसा हमने मजाक-मजाक में किया था। 

वायरल -4 
दुनियाभर में खौफ का कारण बने कोरोना वायरस की भारत में दस्तक
चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय सतर्क है। देश में अभी कोई पुष्ट मरीज नहीं मिला है, लेकिन इससे आशंकित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। चीन से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। बिहार, राजस्थान, दिल्ली के बाद अब मोहाली से भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला सामने आया है।
मोहाली में भी सामने आया संदिग्ध मामला

वायरल- 5
UK में अंजान ने 33 साल के शख्स को बुरी तरह पीटा, CCTV में कैद हुई घटना
United Kingdom के Wales में एक शख्स ने सड़क पर खड़े व्यक्ति को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने CCTV के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। शख्स के चेहरे, सिर और हाथ में चोट में गंभीर चोट आई है। 

Related Video