अचानक फट पड़ी सड़क और उठा पानी का सैलाब, फिर बीच सड़क बहने लगा 'उल्टा झरना'

रांची के बूटी मोड़ में बीच सड़क अचानक पानी का पाइप फट गया। जिसके कारण वहां हवा में पानी की बौछार होने लगी। दवाब के कारण पानी हवा में कई फीट ऊपर तक आ रहा था।

/ Updated: Feb 08 2020, 02:04 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रांची: सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग प्रशासन को जगाने के लिए भी करते हैं। अपने आसपास के इलाकों में हुई कुछ ऐसी घटना जिसपर लोग सरकार का ध्यान ले जाना चाहते हैं, उसे शेयर करते हैं। फेसबुक पर आज झारखण्ड की राजधानी रांची का एक वीडियो शेयर किया गया। ये वीडियो जहां पानी की किल्लत से जूझते राज्य में इसकी बर्बादी दर्शाने के लिए काफी है, वहीं प्रसाशन की लापरवाही भी दिखाती है। दरअसल, रांची के बूटी मोड़ में बीच सड़क अचानक पानी का पाइप फट गया। जिसके कारण वहां हवा में पानी की बौछार होने लगी। दवाब के कारण पानी हवा में कई फीट ऊपर तक आ रहा था। घंटों ये नजारा सड़क पर देखने को मिला। लोग इसे उल्टा झरना भी बता रहे हैं। इस वीडियो को फेसबुक यूजर ईशा गुप्ता ने शेयर किया।