इसकी स्माइल के आगे हारी दुनिया
फूड डिलीवरी कंपनी का एक राइडर इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है। इसके वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स सोनू की स्माइल और उसके बात करने के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं। वीडियो में सोनू बता रहा है कि वह 12 घंटे काम करता है और इसके लिए उसे इंसेंटिव मिलाकर 350 रुपये मिलते हैं।
वीडियो डेस्क। फूड डिलीवरी कंपनी का एक राइडर इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है। इसके वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स सोनू की स्माइल और उसके बात करने के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं। वीडियो में सोनू बता रहा है कि वह 12 घंटे काम करता है और इसके लिए उसे इंसेंटिव मिलाकर 350 रुपये मिलते हैं। दानिश सोनू से जब पूछता है कि कंपनी से कुछ खाने को मिल जाता है तो वह कहता है, 'हां जो ऑर्डर कैंसिल होता है वो हो जाएगा अपना। सोनू कहता है कि कंपनी से कोई परेशानी नहीं है। कंपनी पैसा और खाना, दोनों टाइम से देती है।