उड़ान से पहले प्लेन के विंग पर चढ़ शख्स ने काटा बवाल, कैमरे में कैद हुई अजीबोगरीब हरकत

वीडियो डेस्क। लास वेगास (Las Vegas) में पुलिस ने शनिवार को टेकऑफ से ठीक पहले हवाई जहाज के विंग पर चढ़ने (Man Climbs Airplane Wing Right Before Takeoff) वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। लास वेगास (Las Vegas) में पुलिस ने शनिवार को टेकऑफ से ठीक पहले हवाई जहाज के विंग पर चढ़ने (Man Climbs Airplane Wing Right Before Takeoff) वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस आदमी की पहचान एलेजांद्रो कार्लसन (Alejandro Carlson) के रूप में हुई है। वो मैककेरन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (McCarran International Airport) पर टरमैक पर चढ़ गया और अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) के विमान के विंग पर चढ़ने में कामयाब रहा। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। 

Related Video