दानिश सिद्दीकी पर हुए हमले का वो वीडियो जिसमें बाल-बाल बचे थे, मौत से पहले खुद किया था ट्वीट

वीडियो डेस्क। अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों और अफगान सेना के बीच जारी लड़ाई  के दौरान ख्यात फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्धीकी की मौत हो गई। वे यहां युद्ध को कवर करने मौजूद थे। उन्हें पुलित्ज़र पुरस्कार मिल चुका था। CAA हो या किसाान आंदोलन या कोरोनाकाल मे श्मशान घाट की तस्वीरें;दानिश के फोटोज ने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
 

/ Updated: Jul 16 2021, 03:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों और अफगान सेना के बीच जारी लड़ाई  के दौरान ख्यात फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्धीकी की मौत हो गई। वे यहां युद्ध को कवर करने मौजूद थे। उन्हें पुलित्ज़र पुरस्कार मिल चुका था। CAA हो या किसाान आंदोलन या कोरोनाकाल मे श्मशान घाट की तस्वीरें;दानिश के फोटोज ने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा था। भारतीय फोटोजर्नलिस्ट दानिश कंधार में युद्ध कवर करने पहुंचे थे। वे अफगान सेना के साथ जुड़े थे। इस बीच स्पिन बोल्डक जिले में घात लगाकर उन पर हमला किया गया। तीन दिन पहले भी जब वे अफगान की स्पेशल फोर्स के साथ यात्रा कर रहे थे, तब भी तालिबान ने उनके दल पर हमला किया था। हालांकि इस हमले में वे सुरक्षित बच गए थे। तब उन्होंने ट्विट किया था कि वे भाग्यशाली रहे, जो सुरक्षित बच गए।