कोरोना वायरस से भारतीयों की मौत का पहला मामला, त्रिपुरा के छात्र की हुई मौत
भारत में कोरोनो वायरस संक्रमण के कारण हुई पहली मौत का मामला सामने आया है। त्रिपुरा के रहने वाले 22 वर्षीय एक युवक की मौत मलेशिया के एक अस्पताल में हो गई। वह खतरनाक वायरस के संक्रमण का शिकार हो गया था।
नई दिल्ली. भारत में कोरोनो वायरस संक्रमण के कारण हुई पहली मौत का मामला सामने आया है। त्रिपुरा के रहने वाले 22 वर्षीय एक युवक की मौत मलेशिया के एक अस्पताल में हो गई। वह खतरनाक वायरस के संक्रमण का शिकार हो गया था।
हालांकि, त्रिपुरा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक राधा देबबर्मा ने कहा कि सरकार को मलेशिया में कोरोनो वायरस संक्रमण के कारण युवक की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पश्चिमी त्रिपुरा में सेपाहीजला जिले के बिशालगढ़ के रहने वाले सहजन मियां के अनुसार, 22 वर्षीय उनके बेटे मनीर हुसैन की मलेशिया के एक अस्पताल में मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मदद से परिवार उसके शव को घर वापस लाने की कोशिश में लगा है।
परिवार के अनुसार, क्रिकेट खिलाड़ी हुसैन की 2016 में शादी हुई थी। त्रिपुरा में नौकरी नहीं मिल पाने के कारण वह 2018 में मलेशिया चला गया था और वहां एक रेस्तरां में काम कर रहा था।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एडवाइजरी जारी होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सहित सभी राज्य सरकारों और केंद्रीय एजेंसियों ने विशेष स्क्रीनिंग काउंटर और डेस्क स्थापित किए हैं।