देश में 59,300 मौत के बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति को हुआ कोरोना... अब कैसे मनेगा क्रिसमस का त्योहार
वीडियो डेस्क। फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रपति सात दिन के लिए आइसोलेट होने वाले हैं। शुरुआती लक्षण मिलने के बाद उनका टेस्ट कराया गया जिसमें संक्रमण की बात सामने आई।
वीडियो डेस्क। फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रपति सात दिन के लिए आइसोलेट होने वाले हैं। शुरुआती लक्षण मिलने के बाद उनका टेस्ट कराया गया जिसमें संक्रमण की बात सामने आई। वह फिलहाल आइसोलट रहकर ही काम करेंगे। इस दौरान वह देश की जिम्मेदारी संभाले रहेंगे। आपको बता दें कि देश में 59,300 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं, बुधवार को 17 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं जिससे क्रिसमस और नए साल से पहले मामले बढ़ने को लेकर चिंता बढ़ गई है। मैक्रों का नाम भी विश्व के उन नेताओं में शामिल हो गया है जो कोरोना का शिकार हो गए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।