बैरियर से टकराई तेज रफ्तार कार, बीच सड़क हादसे में उड़ गए चीथड़े, देखें खौफनाक वीडियो

वीडियो डेस्क। बहरीन ग्रांप्री (Bahrain GP) में ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। साखिर के इंटरनेशनल सर्किट पर एक तेज रफ्तार में कार बैरियर से टकरा गई और जोर का धमाका हुआ।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बहरीन ग्रांप्री (Bahrain GP) में ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। साखिर के इंटरनेशनल सर्किट पर एक तेज रफ्तार में कार बैरियर से टकरा गई और जोर का धमाका हुआ। हादसे में कार के दो टुकड़े हो गए। लेकिन सबसे अच्छी बात रही कि सुरक्षा कर्मियों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल (Romain Grosjean Escapes From Burning Car After Horror Crash) लिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। 

Related Video