
काबुल: एक पानी की बोतल पर झपट पड़े सैकड़ों, एयरपोर्ट पर भूख-प्यास से दम तोड़ रहे लोग
वीडियो डेस्क। काबुल एयरपोर्ट पर करीब ढाई लाख लोगों की भीड़ है, जो अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहती है। हालात ये है कि एयरपोर्ट पर भूख-प्यासे इंसान दम (Afghanistan Crisis) तोड़ रहे हैं। एयरपोर्ट पर पानी या खाना कुछ भी खरीदना हो, यहां अफगानिस्तान की करेंसी नहीं ली जा रही। सिर्फ डॉलर में ही पेमेंट स्वीकार किए जा रहे हैं।
वीडियो डेस्क। काबुल एयरपोर्ट पर करीब ढाई लाख लोगों की भीड़ है, जो अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहती है। हालात ये है कि एयरपोर्ट पर भूख-प्यासे इंसान दम (Afghanistan Crisis) तोड़ रहे हैं। एयरपोर्ट पर पानी या खाना कुछ भी खरीदना हो, यहां अफगानिस्तान की करेंसी नहीं ली जा रही। सिर्फ डॉलर में ही पेमेंट स्वीकार किए जा रहे हैं। यहां एक पानी की बोतल 40 डॉलर यानी 3000 रुपये में मिल रही है। जबकि चावल की एक प्लेट के लिए 100 डॉलर यानी 7500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में अफगानियों की मुश्किलें आप समझ सकते हैं। घर से एयरपोर्ट पहुंचने में लग रहे 5 से 6 दिनअफगानिस्तान से आए लोग बताते हैं कि काबुल में घर से एयरपोर्ट पहुंचने में उन्हें 5 से 6 दिन लग गए, क्योंकि शहर से एयरपोर्ट तक तालिबान का पहरा है। हजारों की भीड़ को पार कर एयरपोर्ट के अंदर जाना टेढ़ी खीर है। अगर एयरपोर्ट के अंदर चले भी गए तो प्लेन मिलने में पांच छह दिन लग जाते हैं। महज बिस्किट नमकीन से गुजारा करना पड़ता है। खाने-पीने की इतनी कीमत होने से उनकी दिक्कतें और बढ़ गई हैं। अफगानिस्तान की हालत ये है कि कई बच्चे बिना माता-पिता के भी अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं। खाना-पानी की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ने से लोग भूखे पेट धूप में खड़े होने को मजबूर हैं। उनका हौसला अब जवाब देने लगा है। शरीर कमजोर पड़ गया है और वो बेहोश होकर गिर रहे हैं। काबुल से अब तक 82,300 लोग सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं। करीब 6 हजार अमेरिकी काबुल में पाए गए हैं। जिसमें से 4500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।