सिर्फ नाचना गाना या जश्न मनाना नहीं, दुनिया भर में नए साल पर अच्छी शुरुआत के लिए किए जाते हैं ये टोटके
वीडियो डेस्क। नए साल का आगाज हर देश में अलग अलग तरीके से किया जाता है। कहीं खाली सूटकेस लेकर घूमते हैं तो कहीं प्लेट तोड़ने की ही परंपरा। कहीं पानी फेंकना तो कहीं मछली खाना माना जाता है शुभ।
वीडियो डेस्क। नए साल का आगाज हर देश में अलग अलग तरीके से किया जाता है। कहीं खाली सूटकेस लेकर घूमते हैं तो कहीं प्लेट तोड़ने की ही परंपरा। कहीं पानी फेंकना तो कहीं मछली खाना माना जाता है शुभ। कहते हैं कि ऐसा करने से पूरे साल तक अच्छे काम होते हैं और नेगिटिविटी नहीं आती हैं। हम आपको 10 ऐसे देश बता रहे हैं जहां नए साल परर कुछ अलग तरीके के टोटके करते हैं लोग।