पीछे हटा पाकिस्तान, माना PoK भारत का हिस्सा, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा- देर आए, दुरुस्त आए
पाकिस्तान सरकार ने कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया गया है। अभी तक पीओके पर पाकिस्तान अपना अधिकार जताता रहा है और वहां की सुप्रीम कोर्ट ने वहां पर चुनाव कराए जाने का आदेश दिया था।
वीडियो डेस्क। पाकिस्तान सरकार ने कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया गया है। अभी तक पीओके पर पाकिस्तान अपना अधिकार जताता रहा है और वहां की सुप्रीम कोर्ट ने वहां पर चुनाव कराए जाने का आदेश दिया था। इस पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। अब सरकारी वेबसाइट पर ही पीओके को इमरान सरकार ने भारत का हिस्सा बताया है। बता दें कि पाकिस्तान ने कोरोना वायरस की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट पर ग्राफिक के आधार पर कोरोना संक्रमण की जानकारी देने वाले हिस्से में दिख रहा है कि पीओके भारत का हिस्सा है। हलांकि बाद में इसे हटा दिया गया है।
सोशल मीडिया में उड़ा पाकिस्तान का मजाक
यह फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद पाकिस्तान की जम कर खिल्ली उड़ी। ट्विटर पर यूजर्स ने पाकिस्तान सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार पाकिस्तान ने मान ही लिया कि पीओके भारत का हिस्सा है।वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि कश्मीर का सच और इसकी स्वीकारोक्ति पाकिस्तान की वेबसाइट पर है। जहां पीओके जैसी कोई चीज है ही नहीं केवल पूरा कश्मीर है जो भारत का हिस्सा है।