भीख मांग रहे हैं पाकिस्तानी; कोरोना ने छीनी नौकरी, खाने के पैसे भी नहीं, लौटना चाहते हैं घर, लेकिन...
कोरोना वायरस की महामारी फैलाने के बाद दुबई में 20 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी फंसे हुए हैं। इनमें से ज़्यादातर मजदूर हैं। कोरोना की महामारी फैलने के बाद पाकिस्तानी मजदूरों की नौकरी चली गई है। यूनाइटेड अरब अमीरात में उनके मालिकों ने भी खर्चा पैसा देना बंद कर दिया है।
दुबई. कोरोना वायरस की महामारी फैलाने के बाद दुबई में 20 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी फंसे हुए हैं। इनमें से ज़्यादातर मजदूर हैं। कोरोना की महामारी फैलने के बाद पाकिस्तानी मजदूरों की नौकरी चली गई है। यूनाइटेड अरब अमीरात में उनके मालिकों ने भी खर्चा पैसा देना बंद कर दिया है। मजदूरों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। इन मजदूरों ने पाकिस्तान की इमरान सरकार से वापस ले जाने की मांग की है। मजदूरों ने यूनाइटेड अरब अमीरात में पाकिस्तानी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि न तो अमीरात का प्रशासन और न ही उनकी सरकार की तरह से मदद की जा रही है।