ये जो देस है तेरा, स्वदेस है मेरा... अमेरिकी नेवी ने गाया बॉलीवुड गाना, तो लोगों के खुशी का नहीं रहा ठिकाना

वीडियो डेस्क। अमेरिकी नेवी के कुछ लोगों ने भारत की मशहूर फिल्स स्वेदस, ये जो देस है मेरा, स्वेदेश है तेरा... गाने को बड़े शानदार अंदाज में गाया। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।  27 मार्च  को एक डिनर के दौरान यूएस नेवी के सदस्यों ने स्वेदश फिल्म का ये गाना गाया.  बता दें कि इस डिनर में यूएस के चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस (CNO) माइकल एम गिल्डे और भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी मौजूद थे। संधू ने फिल्म स्वदेस से ये जो देश है तेरा गाते हुए अधिकारियों का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा ये एक दोस्ती का बंधन है जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकता। बता दें यह गीत मूल रूप से 2004 की फिल्म स्वदेस के लिए एआर रहमान द्वारा रचित और गाया गया था।
 

/ Updated: Mar 29 2021, 04:24 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अमेरिकी नेवी के कुछ लोगों ने भारत की मशहूर फिल्स स्वेदस, ये जो देस है मेरा, स्वेदेश है तेरा... गाने को बड़े शानदार अंदाज में गाया। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।  27 मार्च  को एक डिनर के दौरान यूएस नेवी के सदस्यों ने स्वेदश फिल्म का ये गाना गाया.  बता दें कि इस डिनर में यूएस के चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस (CNO) माइकल एम गिल्डे और भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी मौजूद थे। संधू ने फिल्म स्वदेस से ये जो देश है तेरा गाते हुए अधिकारियों का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा ये एक दोस्ती का बंधन है जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकता। बता दें यह गीत मूल रूप से 2004 की फिल्म स्वदेस के लिए एआर रहमान द्वारा रचित और गाया गया था।