इजराइल के ग्राउंड पर एशियानेट न्यूजः हर तरफ बिखरी दिखीं गोलियां, आगे बढ़े तो सुनाई दी मिसाइलों की गर्जना

एशियानेट न्यूज की टीम जब इजराइल पहुंची तो वहां हर तरफ सड़कों पर गोलियां ही गोलियां दिखाई दीं। इसके बाद जब टीम थोड़ा आगे चली तो मिसाइल दागे जाने की आवाज भी सुनाई दी।

Share this Video

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया था। इसके चलते 1300 से अधिक लोगों की जान गई है। एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर युद्ध को इजरायल से कवर कर रहे हैं। युद्धक्षेत्र से रिपोर्टिंग करते हुए उन्होंने बताया है कि इजरायल के लोग हमास के हमले के बाद बदला लेने और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किस कदर दृढ़ संकल्पित हैं। 

एशियानेट की टीम जब उस जगह पर पहुंची तो हर ओर बस गोलियों की आवाज और कारतूस के खोखे ही नजर आए। एक समय के लिए तो ऐसा लगा जैसे अगले ही पल क्या होने वाला है इस बारे में कुछ तय ही नहीं है। कानों में गूंजती हर आवाज जैसे उस शहर, उस जगह से दूर जाने के लिए कह रही थी। हालांकि टीम ने तमाम चीजों के बारे में जानकारी हासिल की।

Related Video