Explainer: 'भीख का कटोरा लेकर घूमते हैं हम' शाहबाज शरीफ का सबसे बड़ा कबूलनामा

Share this Video

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हाल में ही आर्मी स्टाफ कॉलेज, कोटा में बोलते हुए कहा कि "No मोर बैगिंग बाउल एंड टेररिज्म can't फंड द नेशन नाऊ" यानी कुल मिलाकर उन्होंने जो पाकिस्तान की बैगिंग यानी भिखारी होने की छवि है उसे माना और साथ में यह भी मान लिया कि उनका देश जो अब तक टेररिज्म को समर्थन करता था। टेररिज्म को वह एक रणनीतिक एसेट मानते थे। लेकिन अब वह काम नहीं कर रहा है यानी उनको पैसे kama कर नहीं दे रहा है। मजबूरी में अब उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुद ही अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा और अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ेगा। इन सब घटनाक्रम का विश्लेषण करते हैं इस वीडियो में

Related Video