
अमेरिकी उपराष्ट्रपति को 3 मुसीबत ने घेरा, अब क्या करेंगे JD Vence ?
अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vence ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी के एक कार्यक्रम में कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी हिंदू पत्नी उषा Vence आगे चलकर क्रिश्चियन धर्म स्वीकार करें।उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और धार्मिक विवाद खड़ा हो गया है।विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान रिपब्लिकन पार्टी के हार्डकोर क्रिश्चियन वोटबैंक को लुभाने की रणनीति का हिस्सा है।वहीं, ट्रंप समर्थक चार्ली किर्क की पत्नी एरिका किर्क के बयान ने आग में घी डालने का काम किया — उन्होंने कहा कि उन्हें JD Vence में अपने पति की झलक दिखती है।इस पूरे घटनाक्रम से अमेरिकी समाज की धार्मिक हिप्पोक्रेसी और राजनीतिक गणित को समझने की कोशिश की जा रही है।