गाजा में सीजफायर होते ही हमास ने क्यों शुरू किया कत्लेआम? खत्म हो सकता है युद्धविराम

Share this Video

गाजा में सीजफायर होते ही हमास ने गाजा पर कंट्रोल लेने के लिए अपने विरोधियों विशेष तौर पर डॉगमुस (Dogmush) फैमिली के लोगों को मारना शुरू कर दिया है। अभी हाल में ही एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें 8 व्यक्तियों को कतार में बैठाकर हमास के लोग गोली मार रहे हैं। इसके अलावा, अपने विरोधियों को दबाना और गाजा पर पूरा कंट्रोल फिर से स्थापित करने के मकसद से हमास यह सब कर रहा है। यह देखकर आगे सीजफायर बहुत लंबा चलेगा, इसकी संभावना कम लग रही है। यह देखते हुए इजराइल ने फिर से गाजा में मानवीय सहायता कम कर दी। एक्सपर्ट से जानते हैं अब क्या होगा गाजा का भविष्य।

Related Video