प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोबारा अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन, किए रामलला के दर्शन- Watch Video

अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अयोध्या पहुंचे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद महज 19 दिनों में वह दोबारा रामनगरी पहुंचे और रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान वहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रही।

/ Updated: Feb 09 2024, 02:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को एक बार फिर प्रभु राम के दर्शन करने अयोध्या राम मंदिर पहुंचे। वह अयोध्या में कल्याण ज्वेलर्स के शो रूम के उद्घाटन को लेकर पहुंचे थे और इसी बीच उन्होंने मंदिर पहुंचकर के दर्शन किए। अमिताभ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे प्रभु राम के दर्शन के लिए पहुंचे। 

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इससे पहले 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी अयोध्या पहुंचे थे। इसके बाद वह जब 9 फरवरी को फिर से अयोध्या पहुंचे तो भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच गेट नंबर 11 से उन्होंने जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया। यहां मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका अभिवादन किया। रामलला के दरबार से दर्शन पूजन के बाद अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त के आवास पर पहुंचे।