कियारा आडवाणी, करीना कपूर खान ने करन जौहर के सामने दिखाए हॉट मूव्स, वायरल हो रहा वीडियो

कियारा आडवाणी और करीना कपूर खान ( Kiara Advani and Kareena Kapoor Khan ) एक नए प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहीं है। शूटिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बैकग्राउंड में करन जौहर ( Karan Johar ) की आवाज़ भी आ रही है। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । कियारा आडवाणी और करीना कपूर खान ( Kiara Advani and Kareena Kapoor Khan ) एक नए प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहीं है। एक शूटिंग के दौरान दोनों की मस्ती करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बैकग्राउंड में करन जौहर ( Karan Johar ) की आवाज़ भी आ रही है।

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस हैं, वहीं कियारा आडवाणी को यंग जनरेशन एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। दोनों के बीच बड़ा ऐज गैप भी है, बावजूद कियारा और करीना के दोस्ती में ये ऐज गैप दिखता नहीं है। दोनों एक्ट्रेस उतनी ही चुलबुली और लाइफ के लम्हों को फुल एंजॉय करती हैं । वीडियो में देखें एक्ट्रेसेस का फनी अंदाज़...

Related Video