Viral Video : शाहिद कपूर को पब्लिक के बीच किया प्रपोज़ ! ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) हाल ही में एक कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। डार्क स्किन कलर सूट के साथ उन्होंने शॉर्ट हेयरकट किया हुआ था । शाहिद इस गेटअप में बहुत जंच रहे थे।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) हाल ही में एक कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। डार्क स्किन कलर सूट के साथ उन्होंने शॉर्ट हेयरकट किया हुआ था । शाहिद इस गेटअप में बहुत जंच रहे थे। उन्होंने कार से उतरकर पैप्स को पोज भी दिए। इस दौरान पीछे से आवाज़ आई - आई लव यू शाहिद सर। चूंकि ये एक मेल वॉयस थी तो शाहिद कुछ पलों के लिए ठिठक से गए। हालांकि फिर वो अगले ही पल आगे भी बढ़े गए। 

शाहिद को कॉलेज के एंट्री गेट पर किसी महिला ने वेलकम किया। इस दौरान दोनों की कुछ देर तक गुफ्तगू होती रही । इसके बाद ब्लैक सलवार सूट पहने ये लेडी शाहिद को लेकर कॉलेज के अंदर चली गई ।

Related Video