Viral Video : शाहरुख खान, सलमान खान ने की गणपति पूजा, नीता अंबानी ने किया खास अंदाज़ में वेलकम

सलमान खान भी अंबानी फैमिली के गणेशोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने यहं माथे पर तिलक लगाया । उन्हें भी शाहरुख खान की तरह अंगोछा पहनाया गया ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan Salman Khan performed Ganpati puja । देश के सबसे धनी और पॉप्युलर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) के घर एंटीलिया ( Antilia) में गणेश उत्सव का जोरदार जश्न मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलब्स का भी मेला लग गया । जवान स्टार शाहरुख खान तो पूरी फैमिली के साथ अंबानी के घर पर पहुंचे। हालांकि उनके साथ बड़ा बेटा आर्यन खान मौजूद नहीं था । किंग खान के मंडप में पहुंचते ही नीता अंबानी ने उन्हें ज़ोर से गले लगा लिया । इसके बाद शाहरुख खान ने गणपति बप्पा की पूजा की ।

सलमान खान ने भी गणेश पूजा में की शिरकत

सलमान खान भी अंबानी फैमिली के गणेशोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने यहं माथे पर तिलक लगाया । उन्हें भी शाहरुख खान की तरह अंगोछा पहनाया गया । सलमान ने पारंपरिक तरीके से भगवान गणेश की पूता करके उन्हें नमन किया । एंटीलिया का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो गया है।

Related Video