करण देओल की दुल्हनिया ने पी जमकर शराब, द्रिशा आचार्य ने कराया घंटों मेकअप, वायरल हो रहा वीडियो

द्रिशा आचार्य अपनी वेडिंग से पहले मेकअप करा रही हैं,  ब्यूटीशियन उनके चेहरे पर कंसीलर लगा रही हैं । वहीं एक्ट्रेस अपनी थकान मिटाने के लिए वाइन का शिप लेती दिख रही हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Drisha Acharya, Karan Deol Wedding : सनी देओल के बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य एक दूसरे के साथ अटूट बंधन में बंध गए हैं । सनी देओल के घर से शादी की वीडियो और पिक्स वायरल हो रहीं हैं। इस बीच द्रिशा आचार्य का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो वाइन पीते हुए नज़र आ रही हैं ।

दरअसल द्रिशा आचार्य अपनी वेडिंग से पहले मेकअप करा रही हैं । इस दौरान ब्यूटीशियन उनके चेहरे पर कंसीलर और आई मेकअप कर रही हैं । वहीं एक्ट्रेस अपनी थकान मिटाने के लिए वाइन के गिलास से शिप लेती दिख रही हैं। इस वीडियो पर यूजर्स ने कॉमेन्ट भी किए हैं। एक नेटीजन्स ने लिखा- ये दुल्हनिया तो शराब पी रही है। वीडियो में द्रिशा आचार्य का एक नया अंदाज़...

Related Video