हनीमून से लौटे करण देओल और दृषा आचार्य, वायरल वीडियो में देखें न्यूली मैरिड कपल का रोमांटिक अंदाज़
करण और दृषा ने अपने हनीमून जर्नी को सीक्रेट नहीं रखा। दोनों डिफरेंट लोकेशन से अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहे । न्यूली मैरिड कपल हिल स्टेशन मनाली में अपने सबसे बेहतरीन दिनों को सेलीब्रेट करने पहुंचा था ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Karan Deol Honeymoon : करण देओल (Karan Deol) और दृशा आचार्य ( drisha acharya ) अपनी हनीमून एंजॉय करके वापस मुंबई लौट आए हैं । न्यूली मैरिड कपल देश के ही हिल स्टेशन मनाली में अपने सबसे बेहतरीन दिनों को सेलीब्रेट करने पहुंचा था । करण और दृषा ने अपने हनीमून जर्नी को सीक्रेट नहीं रखा। दोनों डिफरेंट लोकेशन से अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहे ।
हाल ही में जब ये कपल मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा तो पैपराज़ी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया । वहीं करण और दृषा ने खुशी- खुशी पैपराजी को पोज़ दिए । वीडियो में देखें हनीमून के बाद कपल का रोमांटिक अंदाज़...