हाथ में कप लिए घर से स्टाइल मारती निकली करीना कपूर, उड़ा मजाक, एक बोला- इतना शो ऑफ क्यों, देखें VIDEO

करीना कपूर का कुछ मिनट पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो सुबह-सुबह घर से बाहर हाथ में कप लेकर स्टाइल मारती निकल रही है। उनका वीडियो देख लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे सुबह-सुबह घर से हाथ में कॉफी मग लेकर निकल रही है। पिंक कलर की हाफ टी-शर्ट और जीन्स में करीना जबरदस्त स्टाइल मारती दिख रही है बालों में जूड़ा बनाए करीना गॉगल लगाए नजर आ रही है। चलते-चलते उन्होोंने कैमरामैन को गुड मॉर्निंग भी कहा। करीना की वीडियो देख लोग उनके मजे ले रहे है। एक लिखा- क्या शो ऑफ करना जरूरी है। एक अन्य ने लिखा- घर से कप के लेलकर जरूरी है क्या। एक बोला- हाथ में कप लेकर कार में हर जगह घुमना जरूरी है क्या। एक बोला- घर में बैठकर चाय पीने की समय नहीं है इसके पास। 

Related Video