अब्दू रोजिक ने सावन में सुनाया बारिश सॉन्ग, छोटा भाईजान की अदाओं पर फिदा हुए फैन

अब्दू रोजिक को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है । इस दौरान उन्होंने पैपराजी को हिंदी सॉन्ग सुनाया । बारिश थीम पर बेस्ड इस गाने में अब्दू ने अपना स्वर मिलाकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । अब्दू रोजिक को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है । इस दौरान उन्हें हिंदी सॉन्ग गुनगुनाते हुए देखा गया । बारिश थीम पर बेस्ड इस गाने में अब्दू ने अपना स्वर मिलाकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।

अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को सलमान खान के शो बिग बॉस ने खासी पॉप्युलैरिटी दिलाई है । दबंग खान के पंसदीदा होने की वजह से उन्हें छोटा भाईजान भी कहा जाता है। तजाकिस्तान निवासी अब्दू अपने देश के फेमस सिंगर हैं। 23 सितंबर 2003 को जन्मे अब्दू की हाइट 3 फुट 1 इंच है। यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है । अब्दु रोजिक बेहतरीन सिंगर हैं। वह अपने गाने यू ट्यूब पर अपलोड करते हैं। इसपर उन्हें 350k से अधिक लोग फॉलो करते हैं। 

Related Video