नई दिल्ली. कोरोना महामारी के दौरान तीन ऐसे लक्षण (corona new symptoms) थे, जो किसी में दिखते तो वो संक्रमित माना जाता था। पहला लगातार खांसी आना, बुखार और स्वाद-गंध न आना। हालांकि कुछ दिनों बात पता चला कि जो लोग डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हैं, उनमें सामान्य सर्दी-जुखाम जैसे लक्षण दिखने की ज्यादा संभावना होती है। हालांकि हाल ही में हुए परीक्षणों से पता चलता है कि अभी जो लोग संक्रमित होता है उनमें बहती नाक एक मुख्य लक्षण सामने आ रहा है। इसके बाद सिरदर्द, छींकना, गले में खराश और गंध न आने के लक्षण हैं। जैसे-जैसे कोरोना (corona pandemic) का समय बीत रहा है, वैसे वैसे और भी कई लक्षण सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक नया लक्षण सामने आया है, उसमें उंगलियां ड्राई हो जा रही हैं। जानें कोरोना महामारी के क्या हैं नए लक्षण..?