नई दिल्ली. कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। वैज्ञानिक, फार्माकोलॉजिस्ट, विशेषज्ञ Covid-19 के लिए एक एंटीडोट खोजने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं। इधर सोशल मीडिया पर अफवाहों ने जोर पकड़ रखा है। कोरोना वायरस को लेकर दिन-रात नए-नए नुस्खे बता रहे हैं। अब एक लंबी पोस्ट और मैसेज को फेसबुक, ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है। इस मैसेज का दावा है कि चीन में अधिकतर कोरोना मरीज तीन वक्त चाय पीने से ठीक हो गए थे। वहीं भारत में कोरोना से डरने की ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि यहां लोग चाय बहुत ज्यादा मात्रा में पीते हैं। सोशल मीडिया पर फैलती इस जानकारी के बाद हमने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या चाय कोरोना का घरेलू इलाज है?