ऑफिस टेबल में भूलकर भी न रखें ये पौधे, तरक्की में आ सकती है बाधा!ऑफिस डेस्क पर पौधे रखने से पहले वास्तु का ध्यान रखना जरूरी है। तुलसी, कैक्टस, बांस और एलोवेरा जैसे कुछ पौधे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकते हैं, जिससे काम में बाधा और तरक्की में रुकावट आ सकती है।