भारत की आत्मनिर्भरता का ट्रिगर... India ने बनाई घातक CQB Carbine । DRDO

Share this Video

शहरों में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन हो या सीमावर्ती इलाके की तंग गलियाँ… अब हर गोली होगी निशाने पर, और हर सिपाही के हाथ में होगा भरोसेमंद हथियार। इस CQB कार्बाइन को खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है भारतीय सेनाओं के लिए—जहां ज़रूरत है रफ्तार की, हल्के वजन की और बेजोड़ एक्यूरेसी की। शहरी युद्ध के दौरान जहां दुश्मन सामने नहीं, बल्कि छुपकर वार करता है… वहां ये CQB कार्बाइन बनेगी हमारी फोर्स का सबसे भरोसेमंद साथी। छोटी, तेज़ और जानलेवा। ये कार्बाइन सिर्फ तकनीक नहीं… ये है भारत की सुरक्षा का आत्मनिर्भर चेहरा। अब भारतीय सशस्त्र बलों को विदेशी हथियारों पर नहीं, बल्कि स्वदेशी तकनीक पर भरोसा होगा—जिसे बनाया है भारत ने, भारत के लिए। इस हथियार में हैं मॉडर्न फीचर्स जैसे—पिकाटिनी रेल्स, बैलेंस्ड रीकॉइल सिस्टम और ऑप्टिकल अटैचमेंट्स की सुविधा। यानी एक सैनिक को चाहिए जितनी फ्लेक्सिबिलिटी, उतना ही ये हथियार देता है। ‘मेक इन इंडिया’ का असली उदाहरण है ये CQB कार्बाइन—जिसका मकसद है भारत की सीमा के हर जवान को मिले ऐसा हथियार, जिस पर वो आंख मूंदकर भरोसा कर सके। ये सिर्फ एक बंदूक नहीं है… ये है भारत की आत्मनिर्भरता का ट्रिगर।

Related Video