कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना : स्टेशन मास्टर से गार्ड तक कई लोगों की गलतियां आई सामने, उठा बड़ा सवाल

कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में अभी तक 50 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है और मामले में रिपोर्ट भी जल्द ही भेजी जाएगी।

/ Updated: Jun 20 2024, 08:38 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर के बाद जांच जारी है। इस हादसे की प्रारंभिक जांच में स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी के गार्ड और लेवल क्रॉसिंग के रेलकर्मियों की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हुए हैं। इस हादसे के बाद अभी तक 50 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। पूछताछ पूरी होने के बाद टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरनी भी तय मानी जा रही है। वहीं इस बीच सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर सिग्नल लाल होने के बाद भी मालगाड़ी को कैसे अधिकार मिला कि वह सिग्नल पार करती रहे।